यूपी के चंदौली जिले में पीएम मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित किया.... इस दौरान समाजवादी पार्टी का नाम लिए बिना जमकर निशाना साधा..... उन्होंने कहा कि खबरें आ रही है कि घोर परिवारवादियों का यूपी की जनता ने इस बार भी पत्ता साफ कर दिया है..... इस बार की होली 10 मार्च से ही शुरू हो जाएगी.... पूरा यूपी 10 मार्च को ही रंगों वाली होली मनाने वाला है.....यूपी में छठवें चरण का मतदान किया जा रहा है अब राज्य में आखिरी चरण का मतदान बाकी है....